मानसिक विक्षिप्त किशोरी को यमुना में धक्का देकर मारने वाली कलयुगी मां को पुलिस ने किया अरेस्ट

कौशाम्बी:मानसिक विक्षिप्त किशोरी को यमुना में धक्का देकर मारने वाली कलयुगी मां को पुलिस ने किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है,जहा एक कलयुगी मां ने अपनी मानसिक विक्षिप्त किशोरी बेटी की महज इसलिए यमुना में धक्का दे दिया, क्योंकि आए दिन उसका किसी न किसी से विवाद होता रहता था,विवाद से तंग आकार उसने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी और गुम हो जाने का बहाना बताकर पुलिस से शिकायत की,पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र का है जहा की एक महिला मीना देवी पत्नी रोशन लाल दिवाकर ने पुलिस को सूचना दी कि वह अपने 06 माह के बेटे को बीमारी से राहत के लिए झाड़ फूंक कराने ग्राम कन्जापर थाना करारी गई थी। वहां से वापस आई तो देखा कि उसकी नाबालिक पुत्री उम्र 12 वर्ष घर पर मौजूद नहीं है जो दिमाग से थोड़ा कमजोर है। अपने आसपास व जान पहचान की सभी जगह पर तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।तहरीर के आधार पुलिस में मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई।

घटना के खुलासे के लिए एसपी राजेश कुमार ने टीम गठित कर प्रभारी निरीक्षक सराय अकिल को बच्ची को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। सराय अकिल पुलिस टीम द्वारा ग्राम कन्जापर थाना करारी जाकर झाड़ फूंक करने वाले व्यक्ति व आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि घटना वाले दिन आवेदिका द्वारा कोई झाड़ फूंक नहीं कराया गया था।महिला का फोटो दिखाने पर लोगों द्वारा सुनिश्चित किया कि घटना वाले दिन महिला झाड़ फूक कराने नही गयी थी एवं महिला द्वारा घुमाफिरा कर पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया गया।

पुलिस को शक होने पर महिला से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि मेरी बेटी दिमाग से कमजोर थी, आए दिन किसी न किसी से विवाद करती थी, जिससे मैं तंग आ गई थी व परेशान होकर मैंने 21-11-2025 को सुबह करीब 6:00 बजे घर से अपने 6 माह के बेटे व बेटी (मृतका) को लेकर निकली और ई रिक्शा से यमुना नदी के महिला घाट पुल पर गई और अपनी बेटी को रेलिंग पर बैठा दी। सूनासान होने पर मैने उसे धक्का देकर नदी में गिरा दिया था, जिससे वह नदी में डूब गयी इसके बाद मैंने इस बात को छिपा कर अपनी बेटी को ढूंढने का दिखावा करते हुए थाने पर आकर प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया था ताकि मेरे ऊपर कोई संदेह न करें।

पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस व सीडीआर के माध्यम से जानकारी की और महिला से कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया और किशोरी के शव की तलाश में जुटी हुई है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor