अपर सचिव ने की आकांक्षात्मक विकास खण्ड मंझनपुर व कौशाम्बी के कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा 

कौशाम्बी:अपर सचिव ने की आकांक्षात्मक विकास खण्ड मंझनपुर व कौशाम्बी के कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा,

यूपी के कौशाम्बी पहुंचे अपर सचिव नीति आयोग,भारत सरकार रोहित कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में आकांक्षात्मक विकास खण्ड मंझनपुर एवं कौशाम्बी के कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की।

समीक्षा बैठक में अपर सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत ही महत्वपूर्ण पहल कर आकांक्षात्मक जनपद एवं विकास खण्डों के विकास का कार्यक्रम शुरू किया। आकांक्षात्मक विकास खण्ड का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और बुनियादी सेवाओं, जो सामाजिक, आर्थिक और आधारभूत संरचना के प्रमुख मानकों पर अपेक्षाकृत रूप से पिछड़े हैं, उन विकास खण्डों का समग्र, प्रभावी, सतत एवं तेजी से विकास करना है। इसके अंतर्गत कुल 40 इंडिकेटर्स है।

उन्होंने जनपद के आकांक्षात्मक विकास खण्डों के कार्यक्रमों में बेहतर प्रगति पाए जाने पर प्रशंसा की। सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हैं तो बेहतर परिणाम प्राप्त होता है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा इसी प्रकार आपसी समन्वय बनाकर कार्यक्रमों में प्रगति बनाए रखी जाय।

अपर सचिव ने समीक्षा के दौरान विकास खण्ड कौशाम्बी में मृदा स्वास्थ्य कार्ड, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल एवं शौचालय व टी.बी. मरीजों का उपचार आदि कार्यक्रमों में बेहतर प्रगति पाए जाने पर प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बच्चों/गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार व ग्राम पंचायतों में भारत नेट कनेक्शन आदि की प्रगति में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

अपर सचिव ने विकास खण्ड मंझनपुर की समीक्षा के दौरान एफ.पी.ओ. गठन, स्वास्थ्य, बालिकाओं का माध्यमिक शिक्षा पूर्ण होने के पश्चात उच्च शिक्षा के लिए नामांकन आदि कार्यक्रमों में बेहतर प्रगति पाए जाने पर प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को पुष्टाहार, ग्राम पंचायत में भारत नेट कनेक्शन व विद्यालयों में बालिकाओं के लिए शौचालय की सुविधा आदि की प्रगति में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी क्षेत्र में अच्छे कार्य को बढ़ावा/नवाचार का प्रस्ताव नीति आयोग को प्रेषित किया जाय। उन्होंने कहा कि आगामी दिसंबर माह से संपूर्णता अभियान 2.0 संचालित किया जाएगा।

बैठक में डीएम डॉ.अमित पाल,सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी एवं सीएमओ डॉ. संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor