कौशाम्बी:अपर सचिव ने कंपोजिट विद्यालय व आंगनवाड़ी केन्द्र बजहा खुर्रमपुर का किया निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पहुंचे अपर सचिव नीति आयोग भारत सरकार रोहित कुमार ने कंपोजिट विद्यालय व आंगनवाड़ी केन्द्र बजहा खुर्रमपुर, आंगनवाड़ी केन्द्र सैदनपुर एवं आयुष्मान आरोग्य मन्दिर दीवर कोतारी का निरीक्षण किया।
अपर सचिव ने कंपोजिट विद्यालय बजहा खुर्रमपुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पठन-पाठन व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति एवं मध्याह्न भोजन आदि की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए तथा संचालित स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया।
उन्होंने बच्चों से संवाद कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा,शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पाई गई। उन्होंने अध्यापकों को गणित एवं अंग्रेजी विषय पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्कृष्ट तरीके से स्मार्ट क्लास संचालित पाए जाने पर प्रशंसा भी की। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र,बजहा खुर्रमपुर के निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र में पोषण सेवाओं व बच्चों की शिक्षा की जानकारी प्राप्त की तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन कराया।
अपर सचिव ने आंगनवाड़ी केन्द्र सैदनपुर का किया निरीक्षण
अपर सचिव ने आंगनवाड़ी केन्द्र सैदनपुर के निरीक्षण के दौरान प्री-स्कूल गतिविधियों, पोषण ट्रैकर, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को दी जा रही सेवाओं की जानकारी प्राप्त की तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन कराया।
अपर सचिव ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, दीवर कोतारी का किया निरीक्षण
अपर सचिव ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, दीवर कोतारी के निरीक्षण के दौरान सी.एम.ओ. एवं सी.एच.ओ. से वहां पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं-दवाओं की उपलब्धता, उपलब्ध जांच, एन.सी.डी. स्क्रीनिंग व टेली कंसलटेंसी की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वी.एच.एस.एन.डी. सेशन के निरीक्षण के दौरान ए.एन.एम. से लाभार्थियों के टीकाकरण की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि ड्यूलिस्ट के अनुसार लाभार्थियों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाय।
निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. अमित पाल व सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।








