कौशाम्बी:मौसेरे भाई ने अपनी मौसी की बेटी की गोली मारकर की हत्या,अवैध तमंचे से हत्या कर तमंचा लेकर खुद पहुंचा थाने, पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक युवक ने अपनी मौसी की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद तमंचा लेकर मंझनुपर कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी। युवक का नाम अजीत मिश्रा निवासी ओसा बताया जा रहा है।
घटना मंझनपुर कोतवाली के ऊनों गांव की है जहा की एक युवती की करीब दो साल पहले लखनऊ में शादी हुई थी। उसके एक बेटा भी है। गुरुवार को उसके ससुराल जाना था। पति व अन्य ससुराली लखनऊ में रहते हैं। वहां उनका स्वयं का कारोबार है।
आरोपी उसकी मौसी की बेटी बताई जा रही है।मृतका का नाम दीपिका पिता का नाम राम मोहन पांडे है,उसकी 2 साल पहले लखनऊ में हुई शादी हुई थी और एक मासूम बच्चा भी है।








