कौशाम्बी:डीएम ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शालिनी प्रभाकर ने कहा कि अंतिम विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2003 के निर्वाचकों के नाम या उनके रिश्तेदारों के नाम अखिल भारतीय डेटाबेस (http://voters.eci.gov.in/) में देख सकते है एवं बी.एल.ओ. के पास उपलब्ध वर्ष 2003 की मतदाता सूची से सम्बंधित मतदाता अपना नाम देखकर गणना प्रपत्र पर नियत कालम में भरेंगे, जिसमे बी.एल.ए. द्वारा गणना प्रपत्र भरवाने में सहयोग किया जायेगा। ।
उन्होंने कहा कि मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित तथा एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत निर्वाचकों की पहचान बी.एल.ओ द्वारा किया गया है गणना के प्रथम चरण के दौरान गणना प्रपत्र के अलावा अन्य कोई अभिलेख एकत्र नहीं किया जायेगा।
डीएम ने कहा कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (बी.एल.ए.) भी निर्वाचकों से विधिवत भरे हुए गणना प्रपत्र (अधिकतम 50 गणना प्रपत्र प्रतिदिन) एकत्र कर बूथ लेवल अधिकारियों को जमा कराने में सहयोग कर सकते है।








