कौशाम्बी:जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत् शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए जाने पर तीन बूथ लेबिल अधिकारी को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.अमित पाल ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत् शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए जाने पर तीन बूथ लेबिल अधिकारी को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।
डीएम अर्हता दिनांक 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ लेबिल अधिकारी के रूप में सूर्य प्रकाश तिवारी (सहायक अध्यापक) द्वारा बूथ संख्या 380 प्रा.वि. केशवापुर, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 251-सिराथू एवं आदित्य कुमार सरोज (सहायक अध्यापक) द्वारा बूथ संख्या 157 उच्च प्रा.वि. मागरी आमद हथगाम, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 251-सिराथू तथा आनन्द प्रताप सिंह (सहायक अध्यापक) द्वारा बूथ संख्या 318 प्रा.वि. डेबरामई,विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 251-सिराथू में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए जाने पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।








