डीएम ने की नगर निकायों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा,कहा निर्माण कार्य मानक के अनुरूप न पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी की तय की जाएगी व्यक्तिगत जिम्मेदारी

कौशाम्बी:डीएम ने की नगर निकायों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा,कहा निर्माण कार्य मानक के अनुरूप न पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी की तय की जाएगी व्यक्तिगत जिम्मेदारी,

यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने सम्राट उदयन सभागार में अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर निकायों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

डीएम ने नगर निकायों में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, पंडित दीनदयाल नगर विकास योजना,15 वां वित्त आयोग, नगरीय पेयजल योजना, सीवरेज जल निकासी योजना एवं वंदन योजना आदि के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की निकाय वार समीक्षा के दौरान सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप कराए जाय। निर्माण कार्य मानक के अनुरूप न पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी।

डीएम ने निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका परिषद,मंझनपुर में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कुछ निर्माण कार्य अनारंभ पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अधिकारी,मंझनपुर से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पंचायत करारी में निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी करारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि ठीक प्रकार से कार्य न करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

डीएम ने सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने नगर निकाय में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। पार्कों को साफ सुथरा रखा जाय तथा पार्कों की फुटपाथ ठीक रहे। सुबह में निकलकर साफ सफाई के कार्यों की निगरानी करें। कंट्रोल रूम स्थापित किया जाय। शासन को कोई प्रस्ताव प्रेषित करना है तो एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिया जाय।

बैठक में एडीएम शालिनी प्रभाकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor