स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी मे अंगदान जागरूकता सेमीनार का आयोजन

कौशाम्बी: स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी मे अंगदान जागरूकता सेमीनार का आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मे अंगदान जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिमा प्रान्जल अपर जिला न्यायाधीश ने प्रतिभाग किया।

प्रधानाचार्य प्रो0(डा0) हरिओम कुमार सिंह ने बताया कि अंगदान एक महादान है और अंगदान में भारत तीसरे स्थान पर है, परन्तु जनसंख्या के अनुपात में दान का दर मात्र 0.65 प्रति लाख है, जबकि विश्व में 30 से 40 प्रतिशत है।

एनाटामी विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 राकेश कुमार शुक्ला द्वारा बताया गया कि देश व प्रदेश में नोटो (राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन) द्वारा अंगदान करने हेतु कैसे शपथ ली जाती है और अंगदान से संबंधित चिकित्सकीय प्रक्रिया की जानकारी दी, तथा अंगदान हेतु टोलफ्री नम्बर 1800114770 आम जनमानस के लिए है। पूर्णिमा प्रान्जल अपर जिला न्यायाधीश ने अंगदान से सम्बन्धित विधिक प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की।

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी में देहदान एवं रक्तदान अभियान पूर्व से समय समय पर सफलता पूर्वक आयोजित हो रहे है।

उक्त कार्यक्रम में डा0 सुनील कुमार शुक्ल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 हिन्दमणि उपमुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 सौरभ कृष्ण मिश्रा उपप्रधानाचार्य, डा0 तेज बहादुर मौर्या, डा0 सरस्वती जाएसवाल यादव, डा0 अरिन्दम चक्रवर्ती, डा0 रविरंजन सिंह, डा0 अंकित तिवारी, डा0 सन्दीप कुमार, डा0 आत्मिक सिंह, डा0 अरूण कुमार पाण्डेय, एवं अन्य चिकित्सक तथा अन्य चिकित्सालय के अन्य स्टाफ व आम जनमानस उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor