कौशाम्बी:बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिरी,3 घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में गुरुवार रात बाइक सवार युवकों को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार एक पिकअप गाई़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई,जिसमें पिकअप में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के संभुई गांव के पास की है जहा एक पिकअप गाड़ी एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में लगभग गहरे गड्ढे में जा गिरी।इस दुर्घटना में पिकअप गाड़ी सवार तीन लोग घायल हो गए,वही एक युवक का पैर भी टूट गया है।
घटना की सुूचना मिलते ही स्थानीय लोग और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।घायलों की पहचान बेट् सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम गनपा, थाना सैनी,रवि पुत्र दयाशंकर निवासी काजू,थाना चरवा और मनीष कुमार निवासी रामनगर पिपरी थाना चायल के रूप में हुई है।
पुलिस ने घायलों के पास मिले कागजातों के आधार पर उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। सूचना मिलने के बाद परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।








