सेंट जोसेफ स्कूल 24 से 26 जनवरी को मना रहा स्वर्ण जयंती पुनर्मिलन समारोह,पांच दशकों के बाद 1976 बैच के पूर्व छात्रों का होगा संगम

कौशाम्बी:सेंट जोसेफ स्कूल 24 से 26 जनवरी को मना रहा स्वर्ण जयंती पुनर्मिलन समारोह,पांच दशकों के बाद 1976 बैच के पूर्व छात्रों का होगा संगम,

यूपी में प्रयागराज में भारत के सबसे पुराने शैक्षणिक संस्थानों में से एक, 1884 में स्थापित, सेंट जोसेफ कॉलेज के गलियारे एक बार फिर हँसी पुरानी यादों और कृतज्ञता से गूंजने को तैयार हैं क्योंकि 1976 बैच 24 से 26 जनवरी 2026 तक अपनी स्वर्ण जयंती पुनर्मिलन की तैयारी कर रहा है। दुनिया भर से पूर्व छात्रों और उनके जीवनसाथियों को आकर्षित करने वाला यह तीन दिवसीय समारोह इन पलों को और भी यादगार बनाने के लिए, एक समृद्ध सचित्र कॉफ़ी टेबल बुक, जो किस्सों और तस्वीरों से भरपूर है, मार्च 2026 में रिलीज़ के लिए तैयार है।कार्यक्रम को लेकर पुरा छात्रों में उत्साह का माहौल है।

समापन समारोह 26 जनवरी को पवित्र परिसर में ही होगा। सुबह गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण और परेड होगी। डॉ. आरिफ ब्रॉडवे, संजीव भार्गव, डैरेन डी’क्रूज़ और संजय पॉल इसकी मेजबानी करेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor