कौशाम्बी:डीएम ने ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डीएम डॉ. अमित पाल ने शुक्रवार को ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट वेयर हाउस की सुरक्षा के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उप जिला निवार्चन अधिकारी शालिनी प्रभाकर को भारत निवार्चन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक कार्यवाही/व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीएम न्यायिक प्रबुद्ध सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।








