कंपोजिट शराब की दुकान में रखा बिक्री का 1.40 लाख रुपया चोर ने किया पार,चोरी की घटना CCTV में कैद,पुलिस जांच ने जुटी

कौशाम्बी:कंपोजिट शराब की दुकान में रखा बिक्री का 1.40 लाख रुपया चोर ने किया पार,चोरी की घटना CCTV में कैद,पुलिस जांच ने जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कंपोजिट शराब की दुकान के अंदर गल्ले में रखा बिक्री का एक लाख 40 हजार रुपया दुकान के शटर के ऊपर से अंदर जाकर गल्ले से चोरी करने की घटना सामने आई है,जहा एक चोर ने दुकान के अंदर घुसकर गल्ले में रखा रुपया चोरी कर लिया और फरार हो गया,सुबह दुकान खोलने पहुंचे सेल्समैन ने देखा तो उसके होश उड़ गए,सेल्समैन ने दुकान में लगे CCTV कैमरे में देखा तो चोरी की यह घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी,सेल्समैन ने CCTV फुटेज के साथ पुलिस से शिकायत की है,पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

घटना करारी थाना क्षेत्र के करारी कस्बे में स्थित कंपोजिट शराब की दुकान की है जहा कौशाम्बी थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर विदांव गांव का रहने वाला अंबिका प्रसाद पुत्र राम सिंह सेल्समैन का काम करता है,पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में सेल्समैन ने बताया कि 27 नवंबर की रात को वह दुकान की बिक्री का 1.40 लाख रुपया गल्ले में रखकर दुकान बंद कर घर चला गया था,सुबह आकर देखा तो गल्ले से रुपया गायब था,दुकान में लगे CCTV कैमरे में देखा तो घटना पता चली,चोरी की यह वारदात CCTV में कैद हो गई है।पुलिस शिकायती पत्र के आधार जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor