यूपी में 14 घंटे तक बंद रहेगा बिजली राहत योजना की RMS बिलिंग प्रणाली पर कॉन्फिगरेशन

उत्तर प्रदेश,यूपी में 14 घंटे तक बंद रहेगा बिजली राहत योजना की RMS बिलिंग प्रणाली पर कॉन्फिगरेशन,

उत्तर प्रदेश में बिजली बिल राहत योजना 2025-26 हेतु आर०एम०एस बिलिंग प्रणाली पर कॉन्फिगरेशन करने के कारण शनिवार की रात से 14 घंटे तक सेवा बाधित रहेगी,इस दौरान बिजली की बिल सहित कई सेवा बाधित रहेगी।

अधीक्षण अभियंता आईटी अरविंद सिंह ने पत्र जारी कर बताया है कि UPPCL एवं सहयोगी डिस्कॉम (पूर्वांचल, मध्यांचल, दक्षिणांचल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं केस्को) हेतु आर०एम०एस बिलिंग प्रणाली पर बिजली बिल राहत योजना 2025-26 के लिए कॉन्फिगरेशन करने के कारण 29 नवंबर को रात्रि 10:00 बजे से 30 नवंबर की दोपहर 12 बजे के मध्य कुल चौदह घंटे पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

इस अवधि में बिलिंग प्रणाली, ऑनलाइन उपभोक्ता पोर्टल एवं UPPCL कंज्यूमर ऐप पर उपलब्ध सभी ऑनलाइन सेवाएं (बिल भुगतान, स्मार्ट मीटर रिचार्ज, बिल जनरेशन, भार वृद्धि इत्यादि) बाधित रहेंगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor