कौशाम्बी:मतदाताओं को SIR फॉर्म भरने के लिए सभासद करा रहा मुनादी,मतदाताओं को किया SIR के प्रति जागरूक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में SIR फॉर्म भरने के लिए एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वार्ड का सभासद मुनादी करा रहा है,सभासद ने ढोल ताशे के साथ अपने वार्ड में घूम घूम कर मुनादी कराई और मतदाताओं को SIR के प्रति जागरूक किया और जल्द से जल्द SIR फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी का है जहा के वार्ड नंबर 5 ( रसूलपुर गिरसा ) में मतदाताओं क़ो जागरूक करने और SIR फार्म क़ो भर कर समय से BLO के पास जमा कराने के लिए वार्ड के सभासद विक्रम सिंह ने मुनादी कराई है,सभासद ने वार्ड के लोगो से अपील की है कि लोग जल्द से जल्द अपना SIR फॉर्म भरकर जमा करे,जिससे कि SIR फॉर्म भरा जा सके और वार्ड के लोगो का शत प्रतिशत फॉर्म जमा रहे।








