पीएमश्री विद्यालय के नव निर्मित कमरों की छत में आई दरार, लीपा पोती में जुटी विद्यालय की प्रधानाध्यापक

कौशाम्बी:पीएमश्री विद्यालय के नव निर्मित कमरों की छत में आई दरार, लीपा पोती में जुटी विद्यालय की प्रधानाध्यापक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पीएमश्री विद्यालय के कमरों के घटिया निर्माण का मामला सामने आया है। पीएमश्री के तहत मिले लाखों रुपयों से बने कमरों की छत में दरारें पड़ गई है। नव निर्मित कमरों की छत पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक द्वारा मरम्मत कराई जा रही है। अब यह मामला गांव में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस निर्माण कार्य को लेकर भ्रष्टाचार किए जाने की बात कर रहे हैं।

पूरा मामला मंझनपुर तहसील के पवैया ग्राम सभा के पीएमश्री विद्यालय का है जहा के प्राथमिक विद्यालय को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 में पीएमश्री दिया गया। जिसके तहत विद्यालय में कमरों के निर्माण के लिए लगभग पच्चीस लाख रुपए जिम्मेदारों को मिले। इन पैसों से प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में दो अलग अलग कमरे बनवाए हैं ।कमरों की रंगाई पोताई से लेकर वाल पेंटिंग तक का काम कंप्लीट हो गया।

आरोप है कि नव निर्मित कमरों की छत पर इस्तेमाल से पहले ही दरारें पड़ गई हैं जिस कारण विद्यालय की प्रधानाध्यापक नीलम ओझा छत की मरम्मत का कार्य करवा रही हैं। ऐसे में नव निर्मित कमरों के घटिया निर्माण की बात पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है।

इस मामले में विद्यालय की प्रधानाध्यापक नीलम ओझा ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया और पत्रकारों से यह कह कर पल्ला झाड़ने कि कोशिश करती रही कि छत पर बैरिंग कोट का काम बाकी था जिसे अब कराया जा रहा है। लेकिन इस बात का जवाब प्रधानाध्यापक नीलम ओझा नही दे सकी कि रंगाई पोताई, वॉलपेंटिंग के बाद छत पर बैरिंग कोट कराने की याद उन्हें क्यों आई।

इस मामले में BSA से  बात करने का प्रयास किया गया तो वह कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor