कौशाम्बी:कौशाम्बी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,एक ही रात में अभियान चलाकर 28 वारंटी अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कौशाम्बी पुलिस ने शनिवार–रविवार की रात जिलेभर में वृहद अभियान चलाया। एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में जनपद के विभिन्न थानों से कुल 28 वारण्टी अरेस्ट किए गए।
इस अभियान के दौरान मंझनपुर, करारी, पश्चिम शरीरा, महेवाघाट, सराय अकिल, पिपरी, संदीपनघाट, कोखराज, सैनी, मोहब्बतपुर पइंसा और कड़ाधाम थानों की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से दबिश देकर फरार चल रहे वारण्टी पकड़े है।
इस अभियान के तहत विभिन्न थानों से कुल 28 वारंटी अरेस्ट किए गए। इसमें मंझनपुर के 04, करारी के 05, पश्चिम शरीरा के 02, महेवाघाट के 01, सराय अकिल के 04, पिपरी के 02, संदीपनघाट के 04, कोखराज के 02, सैनी के 02, मोहब्बतपुर पइंसा के 01 और कड़ाधाम थाना क्षेत्र के 01 वारंटी शामिल हैं।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। फरार वारण्टी अरेस्ट कर कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। आगे भी इसी प्रकार सघन अभियान जारी रहेंगे ताकि जनपद में अपराध पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके।








