कौशाम्बी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार सुबह चरवा चौराहे पर की बड़ी कार्रवाई, विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 163 किलोग्राम मिलावटी खोया जब्त कर कराया नष्ट

कौशाम्बी: कौशाम्बी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार सुबह चरवा चौराहे पर की बड़ी कार्रवाई, विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 163 किलोग्राम मिलावटी खोया जब्त कर कराया नष्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवप्रसाद तिवारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भारत मिश्रा और नितिन कुमार ने सुबह करीब 8 बजे टीम के साथ चरवा चौराहे पर छापा मारा। टीम को देखते ही मिलावटी खोया बेचने आए व्यापारी अपना सामान छोड़कर भाग गए।

छापेमारी के दौरान टीम ने दो व्यापारियों के खोए के नमूने भी भरे। टीम ने करीब एक घंटे तक व्यापारियों का इंतजार किया और लोगों को बताया कि वे आकर अपने खोए के नमूने भरवा सकते हैं। हालांकि, कोई भी व्यापारी वापस नहीं आया, जिसके बाद टीम ने भीड़ की मदद से गड्डा खुदवाकर 163 किलो मिलावटी खोआ नष्ट करवा दिया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor