भरवारी रेलवे क्रासिंग पर व्यापारी से मारपीट मामले में पुलिस ने दो युवकों पर मामला किया दर्ज,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी:भरवारी रेलवे क्रासिंग पर व्यापारी से मारपीट मामले में पुलिस ने दो युवकों पर मामला किया दर्ज,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार को जाम के दौरान एक व्यापारी से मारपीट की गई थी और उसकी कार तोड़ दी गई थी। इस घटना में व्यापारी के सिर में चोट आई थी। पुलिस ने मामले में आरोपी आशिफ सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार की दोपहर में हुई थी। भरवारी कस्बे के कपड़ा व्यापारी विकास केसरवानी अपने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे थे। जाम के दौरान उनकी कार में सवार व्यापारी की एक युवक से बहस हो गई।बहस बढ़ने पर युवक ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। मौके पर पहुंचे आधा दर्जन युवकों ने व्यापारी विकास केसरवानी के साथ मारपीट की और उनकी कार का शीशा तोड़ दिया।

मारपीट में विकास केसरवानी के सिर में गंभीर चोट आ गई और वह घायल हो गया।दिनदहाड़े हुई इस घटना को देखकर आसपास के व्यापारी इकट्ठा हो गए, जिसके बाद हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल व्यापारी ने भरवारी पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त था।

मंगलवार को कोखराज पुलिस ने इस मामले में भरवारी निवासी आरोपी आशिफ सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोखराज थाना प्रभारी सी.बी. मौर्य ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही, रेलवे क्रॉसिंग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर भी जांच की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor