झाड़ियों में मिला युवक का रक्तरंजित शव,नहीं हुई शिनाख्त,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी:झाड़ियों में मिला युवक का रक्तरंजित शव,नहीं हुई शिनाख्त,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बुधवार की सुबह झाड़ियों में एक युवक के रक्तरंजित पर राजगीरों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।

मामला करारी थाना का है जहा करारी /प्रयागराज मार्ग स्थित लक्ष्मणपुर मोड़ के झाड़ियों में बुधवार की सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने की सूचना गांव में फैली तो हड़कंप मच गया।स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया।घटना स्थल पर पहुंची करारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही शव की शिनाख्त कराने के साथ साथ अन्य पहलुओं की जांच – पड़ताल में जुट गई।

फिलहाल युवक कहां का है कहा का नहीं इसकी जानकारी किसी को नहीं है।युवक की मौत कैसे हुई,उसके चेहरे में रक्त कैसे आया इन सभी बिंदुओं पर पुलिस संघनता से पड़ताल कर रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor