कौशाम्बी:ऊर्जा जनशक्ति ऐप से 42 संविदा कर्मियों की आईडी बंद,बिजली विभाग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड चायल कार्यालय के बाहर गुरुवार को संविदा विद्युत कर्मचारियों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों ने बताया कि अधिशाषी अभियंता कार्यालय विद्युत खंड 15 के विभिन्न सब-स्टेशनों से जुड़े 5 से 11 फीडरों पर उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी बीच 4 दिसंबर 2025 को चायल और कौशाम्बी क्षेत्र के कुल 42 संविदा कर्मचारियों की ऊर्जा जनशक्ति ऐप से आईडी बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दी गई, जिसकी जानकारी उपखंड अधिकारी द्वारा दी गई है।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि आईडी बंद होने से उनके कार्य पर गंभीर प्रभाव पड़ा है, जिससे सभी में निराशा और आक्रोश व्याप्त है। प्रभावित संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर अधिशाषी अभियंता हरीराम को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र समाधान की मांग की।
धरना प्रदर्शन के दौरान अम्बुज सिंह तिवारी, अनुज कुमार, चंद्रधर, विजय दत्त मिश्रा, मुकेश, दीपक, नितिन, संदीप कुमार, कुलदीप सहित अनेक संविदा कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि समस्याओं का जल्द निस्तारण न होने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।








