कौशाम्बी:भरवारी में बढ़ते अपराध एवं अपराधियों और चोरो की गिरफ्तारी न किये जाने के सम्बन्ध में लोगों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में बढ़ते अपराध एवं अपराधियों और चोरो की गिरफ्तारी न किये जाने को लेकर आक्रोशित लोगों ने एसपी राजेश कुमार से मुलाकात की और उनको अपनी मांगो का एक ज्ञापन सौंपा है।
स्थानीय दर्जनों लोगों ने एसपी राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के चौकी भरवारी क्षेत्र में लगातार चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस अपराध नियंत्रण में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है एक ही घरों में दो-दो बार चोरिया हो रही है,CCTV कैमरे भी लगे हुए है फिर भी चोरो को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
उन्होंने एसपी को बताया कि ओम प्रकाश तिवारी निवासी मधुबन तिराहा भरवारी के आवास पर पहली चोरी की FIR 30.08.2025 तथा दूसरी बार चोरी की FIR 30.11.2025 को थाना कोखराज में दर्ज करायी गई, जिसमें अभी तक किसी भी चोर को न तो अरेस्ट किया गया और न ही चोरी किये गये सामान की बरामदगी नहीं की गयी।वही बीती रात पुनः तीसरी बार चोरी हो गई है।
अजली वर्मा (स०अ०) पत्नी धनंजय कुमार निवासी गुलाब बिहार कालोनी वार्ड नं0 24 भरवारी थाना कोखराज द्वारा 22.10.2025 को चोरी की FIR दर्ज करायी गयी। FIR के अनुसार चोरी लगभग 15-20 लाख की थी।उनके मकान में CCTV कैमरा भी लगा है चोर CCTV कैमरे में कैद है किन्तु अभी तक न तो चोर पकड़ योग्य और न ही चोरी गये सामान की बरामदगी की गई है।
वही सतीश तिवारी निवासी गौरा रोड भरवारी के दरवाजे पर खड़े ई-रिक्शा की बैटरी की चोरी हो गयी । शिकायती पत्र देने के बाद अभी तक FIR दर्ज नहीं की गयी। जिससे क्षेत्र की जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन का स्पष्ट आदेश है कि अपराधी अपराध करके दूसरा चौराहा नही क्रास कर सकता,लेकिन इधर चोरी हुए कई महीने बीत रहे है लेकिन पुलिस की उदासीनता के कारण चोरों पर अंकुश नही लग पा रहा है,थाना व चौकी में कार्यरत जिम्मेदार लोगो को तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही करते हुये चोरो को गिरफ्तार किया जाये साथ ही उपरोक्त प्रकरण में SOG टीम लगाकर चोरो की गिरफ्तार कराया जाए।
इस दौरान ब्राह्मण समाज के सोम प्रकाश मिश्र,कर अधिवक्ता संगठन के राम प्रकाश मिश्र,पीड़ित ओम प्रकाश तिवारी,पूर्व इरफान सतीश तिवारी समेत दर्जनों ब्राह्मण समाज के साथ साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे।








