कौशाम्बी:कौशाम्बी में SIR का काम लगभग पूरा,डीएम बोले नो मैपिंग का काम 10% और ए.एस.डी. का 18 % शेष,
यूपी के कौशाम्बी जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान SIR की पहले से घोषित तारीखों में भारत निर्वाचन आयोग ने परिवर्तन किया है। इन तारीखों को अब 15 दिन और बढ़ा दिया गया है। अभी तक 11 दिसंबर तक गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि थी। पर अब 26 दिसंबर तक SIR का फार्म भरा व जमा किया जा सकेगा।
15 दिन का समय बढ़ाये जाने से एक ओर जहां मतदाताओं को फ़ार्म भरने में सहूलियतें मिलेंगी वहीं इन कार्यों में लगे BLO को भी काम के प्रति दबाव कम होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम डॉ अमित पाल ने जनपद के समस्त जन-सामान्य को सूचित किया है कि जिन मतदाताओं ने बी0एल0ओ0 द्वारा वितरित किये गये गणना-प्रपत्रो को सम्बन्धित मतदेय स्थल के बूथ लेविल अधिकारी के पास अभी तक जमा नहीं किया है, ऐसे मतदाता अब 26 दिसम्बर तक अपने बूथ लेविल अधिकारी के पास गणना-प्रपत्र को अवश्य जमा कर दें। यदि किसी मतदाता द्वारा अपने गणना-प्रपत्रो को सम्बन्धित बी0एल0ओ0 के पास जमा नहीं किया जाता है, तो उसका नाम आलेख्य प्रकाशित की जानी वाली मतदाता सूची में नहीं आएगा।
आपको बता दें कि जनपद में तीनों विधानसभाओं में कुल 1277 बूथ लेविल अधिकारी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा तैनात किये गये बूथ लेविल एजेन्ट के साथ बैठके कर काम कर रहे है।
वहीं SIR की तारीखे 15 दिनों और बढ़ाये जाने पर कौशाम्बी के डीएम डा. अमित पाल ने बताया कि जनपद में SIR का लक्ष्य लगभग पूरा हो चुका है। गुणवत्ता परक काम होने के साथ साथ नोमैपिंग का डाटा भी आयोग के निर्धारित मानको के अनुसार 10% के आसपास शेष बचा है। और ए.एस.डी. (मृतक, अपसेन्ट, शिफ्टेड, डबल) वोटरों की जो जनपद की सूची तैयार हुई है। उसके अनुसार जनपद में BLO घर घर जा रहे है। इसके साथ ही जनपद के विभिन्न राजनैतिक दलों को BLA के साथ उनकी मीटिंग चल रही ताकि कोई भी मतदाता सूची से छूटने न पाये।








