कौशाम्बी:नंदी वाणी पब्लिक स्कूल का वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025 का फाइनल हुआ संपन्न,विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी स्थित नंदी वाणी पब्लिक स्कूल के छः दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन शनिवार को संपन्न हुआ, कार्यक्रम में सभी खेलों के फाइनल संपन्न हुए और प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य के आगमन पर प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि, प्रबंधक ज्योति केसरवानी, प्रधानाचार्य ललित चौरसिया व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर फाइनल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, शॉट पुट, हंड्रेड मीटर रेस, सेक रेस, शॉट पुट रिले रेस, बैलेंस रेस आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई, जिनमे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। शुक्रवार को नर्सरी से 5 तक के वाणी सनराइज और नंदी वाणी के विजेता प्रतिभागियों को अतिथि श्री वीरेंद्र कुमार फौजी जी,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर ने बच्चो को मेडल पहना कर सम्मानित किया।
नर्सरी क्लास बालक की 50 मीटर रेस में प्रथम मो. जैन,द्वितीय लक्ष्य, तृतीय एलकेजी में आर्यन प्रथम, विजय द्वितीय, अश्वत सोनी तृतीय तथा यूकेजी में रुद्र प्रथम, लल्लू द्वितीय, शुभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,जबकि गर्ल्स में 50 मीटर रेस के लिए नर्सरी की लक्ष्मी, नव्या, तृषा,एलकेजी में महक, रचना, आस्था और यूकेजी में शिवांशी, नव्या,वेदिका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और द्वितीय स्थान प्राप्त।
100 मीटर रेस में बालक वर्ग के क्लास वन के मोनू, शिवाय, उत्कर्ष,क्लास 2 के देवेंद्र, आर्य, उन्नत, क्लास 3 के सूर्य, विराज, रिदम, क्लास 4 के रवि, कृष्ण, अथर्व, क्लास 5 के आर्य, सारांश, वीर ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि गर्ल्स वर्ग में क्लास 2 की सपना, ऐसी, तान्या, क्लास 3 की माही, आराध्या,शनि, क्लास 4 की सुप्रिया,आयुषी, अनुष्का और क्लास 5 की नमिता, रिया, वैशाली ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लॉन्ग जंप में बालक वर्ग के लिए क्लास सिक्स का सोनू, मोहम्मद जैनुल, मयंक, क्लास सेवंथ की प्रांजुल, रितेश, अभिनव, क्लास 8 के दिव्यांश, जनित,कनिष्क, क्लास 9 के विवेक, अनुराग, तेजस, क्लास 10 के किशन, रूद्र, देवांग, क्लास 11 के अनूप, समीर और क्लास 12 के शीर्ष और ध्रुव ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ,जबकि गर्ल्स वर्ग में क्लास सिक्स की प्रियंका, सलोनी, अंशिका, सेवंथ की वैष्णवी, दीपांशी, अविका, क्लास 8 की रिया, अंशु,क्लास 9 की सुहाना, वंशिका, नैंसी, क्लास 10th की नवी, स्वेच्छा, क्लास 11 में प्रगति, परी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खो-खो में मिडिल क्लास के बालक वर्ग में ध्यानचंद हाउस जबकि गर्ल्स वर्ग में रामानुजन हाउस में अपने जीत का प्रदर्शन दिया। सीनियर बालक वर्ग में कबड्डी गेम में टेरेसा हाउस और गर्ल्स वर्ग में रामानुजन हाउस ने अपने जीत दर्ज की।400 मी रिले बालक में टेरेसा तथा गर्ल्स वर्ग में रामानुजन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह अन्य गमों में खेलों में विभिन्न बच्चों ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया,जिसे भाजपा जिला अध्यक्ष तथा उपस्थित सभासद के साथ विद्यालय के संरक्षक घनश्याम दास केसरवानी ने मेडल देकर उनको सम्मानित किया।








