कौशाम्बी:डीएम ने जनता दर्शन में आये वृद्ध की समस्या सुनी और ठंड को देखते हुए कम्बल भी किया प्रदान,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने जनता दर्शन में आये वृद्ध सोनी लाल पुत्र पितई, निवासी-कोखराज की समस्या को गम्भीरता से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियो को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने वृद्ध सोनी लाल को ठण्ड से बचाव के दृष्टिगत उन्हें कम्बल भी प्रदान किया।
डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया है कि ठण्ड से बचाव के दृष्टिगत जरूरतमंद लोगों को कम्बल प्रदान करना सुनिश्चित करें तथा चिन्हित स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलाया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने रैन बसेरों में भी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाएं रखने के निर्देश दिए हैं।








