भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में आयोजित हुई NEP-2020 पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला

कौशाम्बी:भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में आयोजित हुई NEP-2020 पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में नई शिक्षा नीति (NEP)–2020 पर आधारित एक महत्वपूर्ण शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप आधुनिक, छात्र-केंद्रित एवं कौशल आधारित शिक्षण पद्धतियों से प्रशिक्षित करना था, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सीधा लाभ मिल सके।

इस कार्यशाला का आयोजन कीप्स पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स मैनेजर सतेंद्र कुमार राय एवं NEP-2020 के ट्रेनर शीश कमल मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया।प्रशिक्षक शीश कमल मिश्रा ने NEP-2020 के प्रमुख बिंदुओं—अनुभवात्मक अधिगम, समग्र मूल्यांकन, बहु-विषयक शिक्षा एवं शिक्षण में नवाचार—पर शिक्षकों को प्रभावशाली एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।

कार्यशाला में विद्यालय के प्रधानाचार्य बलाय्या गंगाराबोयिना, उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संदीप सक्सेना तथा कोषाध्यक्ष प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि बदलते शैक्षिक परिवेश में शिक्षकों का निरंतर प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि प्रशिक्षित शिक्षक ही छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं।

प्रधानाचार्य बलाय्या गंगाराबोयिना ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रशिक्षण कार्यशालाएं शिक्षकों को नई सोच और आधुनिक शिक्षण दृष्टिकोण से जोड़ती हैं, जिसका सकारात्मक प्रभाव सीधे विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया पर पड़ता है। उन्होंने कीप्स पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के दोनों प्रशिक्षकों एवं आयोजकों का इस उपयोगी कार्यशाला के लिए आभार व्यक्त किया।

यह कार्यशाला विद्यालय में NEP-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई, जिससे शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास को भी नई दिशा मिलेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor