गौकशी करने वालो के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़,एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल,एक अन्य अरेस्ट

कौशाम्बी:गौकशी करने वालो के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़,एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल,एक अन्य अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में गौकशी करने वालो और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई,पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी ने पैर में गोली लगी है,आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया है,घायल आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है और जांच में जुटी हुई है।

सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद निवासी शिव प्रसाद पुत्र स्वर्गीय शिवशरण ने पुलिस को शिकायती ओट दिया कि 14 दिसंबर की रात को मेरी गाय को अज्ञात लोग खोल कर ले गए और उसको काट डाला,जिसकी खाल वा सर पास के कुएं में डाल दिया,सूचना पर पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुटी हुई थी।

घटना के खुलासे के लिए एसपी राजेश कुमार ने पुलिस टीमों का गठन किया,जिसके बाद पुलिस को जांच के दौरान सरताज उर्फ ताज पुत्र स्वर्गीय हयातुल्लाह,निहाल पुत्र आयुब, कैश उर्फ मोनू पुत्र स्व0 हयातुल्ला,खालिद उर्फ गांठे पुत्र स्व0 चुन्नू निवासी फकीराबाद थाना सराय अकिल का नाम प्रकाश में आया, मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने उस्मानपुर से हसनपुर लिंक मार्ग पुरखास के शकील अहमद की आम की बाग में पहुची, तो वहा पर मौजूद दो आरोपी पुलिस टीम को देखते ही भागने लगे तथा पुलिस फोर्स पर फायर कर दिया।

पुलिस फोर्स द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही मे फायर किया गया जिसमें एक गोली एक आरोपी के पैर में लगी तथा दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा जिसको पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी कर दौड़ाकर कर पकड़ लिया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि घायल आरोपी का नाम सरताज उर्फ ताज पुत्र स्व0 हयातुल्ला निवासी फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 37 वर्ष तथा पकडे गए आरोपी का नाम निहाल पुत्र आयुब निवासी फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी बताया।

कड़ाई से पूछने पर पकड़े गये गौकशी करने वालो द्वारा अपने साथी कैश उर्फ मोनू पुत्र स्व0 हयातुल्ला,खालिद उर्फ गांठे पुत्र स्व0 चुन्नू निवासीगण फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी के साथ मिलकर शिवप्रसाद की गाय को ले जाकर काटने की बात बतायी, साथ ही यह भी बताया गया कि गौमांस को ले जाते समय हम लोगो को कुछ लोगों ने देख लिया था जिसके कारण हम लोग अपना घर छोड़कर भागे हुये थे, घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, घटना स्थल को सुरक्षित करते हुए फील्ड यूनिट को अवगत कराया गया, मौके पर पुलिस को आरोपियों के पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, व 02 खोखा कारतूस 315 बोर,चापड़ 04 व 01 लकड़ी का गुटका, 01 नायलान रस्सी, 1340 रुपये, बरामद हुआ है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor