नगर पालिका भरवारी में फिर निकला घोटाले का जिन्न,वार्ड का नाम गलत लिखकर,बिना काम पूरा किए लगा दिया उद्घाटन का पत्थर,लोगो में आक्रोश

कौशाम्बी:नगर पालिका भरवारी में फिर निकला घोटाले का जिन्न,वार्ड का नाम गलत लिखकर,बिना काम पूरा किए लगा दिया उद्घाटन का पत्थर,लोगो में आक्रोश,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में फिर एक बार घोटाले का जिन्न निकल आया है,पूर्व में पूरी की पूरी सड़क गायब कर देने वाले नगर पालिका के जिम्मेदारो और ठेकदारों की मिलीभगत से एक बार एक सड़क को दूसरे वार्ड में बनाने और बिना कम पूरा किए हुए उद्घाटन का पत्थर लगने पर फिर लोगो ने सड़क और नाली गायब होने का आरोप लगाया है।

मामला नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर के अमहा का है जहा शुक्रवार की रात को अचानक कुछ लोग आए और एक उद्घाटन का पत्थर लगाकर चले गए।सुबह लोगो ने देखा तो वार्ड के सभासद प्रतिनिधि सुनील कुमार को इसकी जानकारी दी,मौके पर पहुंचे सभासद प्रतिनिधि ने देखा कि उद्घाटन के पत्थर पर वार्ड का नाम गलत लिखा हुआ था,यही नहीं सभासद का नाम भी गलत लिखा हुआ था,लेकिन जिस मकान से जिस मकान तक बनना था वह तो सही लिखा था,वही सभासद प्रतिनिधि का आरोप है कि नगर पालिका में पूरी तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है,सड़क के साथ अभी तक नाली नहीं बनी है और उद्घाटन का पत्थर जरूर लगाकर फोटो खींच ली गई है कही का काम और कही पर पत्थर लगाकर और एक और बड़ा घोटाला कर लिया गया है।

नगर पालिका के इस कार्य से वार्ड के लोगो में आक्रोश व्याप्त है।वार्ड के लोगो का कहना है कि जहा पत्थर लगाया गया है वह स्थान अमहा में है लेकिन पत्थर मौलवी लियाकत अली नगर वार्ड नंबर 8 का लगाया है और सभासद का नाम भी गलत लिखा है।

इस सम्बन्ध में सभासद प्रतिनिधि सुनील कुमार ने बताया कि वह इसकी लिखित शिकायत डीएम और मुख्यमंत्री से IGRS के माध्यम से करेंगे।

इस सम्बन्ध में ईओ राम सिंह से बात की है तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत मौलवी लियाकत अली नगर और सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर के बॉर्डर पर कार्य कराया गया है,पत्थर लगाने के पहले संबंधित ठेकेदार को सूचना देनी चाहिए थी,संबंधित ठेकेदार से बात कर पत्थर सही कराया जायेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor