कौशाम्बी:एस एम इंटरमीडिएट कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने लगाये तरह तरह के मॉडल,हारर हाउस व तारा मंडल में बच्चों ने उठाया लुफ्त,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एस एम कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई,विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सऊदी अरब से आई तरनीम फातिमा ने फीता काटकर किया।वही छात्र छात्राओं द्वारा लगाए गए मॉडल को विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे महर्षि डिग्री कालेज के प्रबंधक मयंक श्रीवास्तव ने देखा और सराहना की।
इस विजयन प्रदर्शनी में तारा मंडल,हारर हाउस, विज्ञान प्रदर्शनी, पोस्टर प्रदर्शनी, मेंहदी प्रतियोगिता, सलाद प्रतियोगिता, रंगोली व मेला भी लगाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय के प्रबंधक मो. सलीम के साथ विज्ञापन प्रदर्शनी में लगे सभी माडलों को बारीकी से देखा। मुख्य अतिथि ने हारर हाउस व तारा मंडल में जाकर भी वहां के कार्यक्रमों को देखा और कहा कि एक एक विज्ञान माडल बनाने में बच्चों ने बहुत ही मेहनत की है।
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि बच्चों के द्वारा बनाई गयी इस भव्य विज्ञान प्रदर्शनी को देखने का मौका मिला है। इतने छोटे से क्षेत्र से इस तरह की प्रतिभाओं का मुख्य अतिथि ने विज्ञान टीचरों के साथ बच्चों की सरहना की।
कार्यक्रम में विद्यालय के मैनेजर मो. सलीम, असिस्टेंट मैनेजर राम सुमेर,प्रिंसिपल सबीना सलीम, विज्ञान टीचर धन्नजय कुमार, नसीम अहमद सहित तमाम बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।








