कौशाम्बी:किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने किसान साथी पर FIR,बीज वितरण, किसान पंजीकरण, खाद की समस्या सहित विभिन्न मुद्दों के लेकर डीएम,एसपी को सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भारतीय किसान यूनियन( टिकैत गुट) के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी के नेतृत्व में डायट मैदान में मासिक बैठक की, बैठक के बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे,जहां बीज वितरण, किसान पंजीकरण, खाद की समस्या, चकबंदी में गड़बड़ी, एयरपोर्ट बनाने में ली गयी किसानों की जमीन के मुआवजा,धान के एमएसपी रेट सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए इन सब मुद्दों को जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की ।
वही किसान साथी पर दर्ज FIR को लेकर किसान नेताओं ने एसपी राजेश कुमार से मिलकर मदद ऑफ न्याय दिलाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी, आर. के दूबे, बच्चा लाल प्रजापति, बिन्देश्वरी प्रसाद, राम नरेश गौर, शिव प्रसाद अजय मिश्रा, संत लाल, सुनील सिंह, सुधीर दूबे सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।








