बालिका स्कूल में ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले गए चोर,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी:बालिका स्कूल में ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले गए चोर,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में चोरों ने बालिका स्कूल में दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।चोर स्कूल लगे सोलर पैनल,इनवर्टर सहित तमाम सामान चोरी कर ले गए है,इससे पहले भी स्कूल में चोरी की घटना हो चुकी है,चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गोरियो गाँव स्थित एम. आर. यू. एन. (बालिका) स्कूल की है जहा बीती रात चोर स्कूल से पैनल, स्टेबलाइज़र, इन्वर्टर, मशीन तथा अन्य आवश्यक सामान चोरी कर ले गए हैं। लगातार दो बार हुई चोरी की घटनाओं से स्कूल प्रशासन को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, साथ ही स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई है। लोगो ने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की भी पुलिस प्रशासन से अपील की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor