क्रिकेट मैदान में खेल को लेकर आपस में भिड़े खिलाड़ी,पुलिस की टीम पर मारपीट का आरोप

कौशाम्बी:क्रिकेट मैदान में खेल को लेकर आपस में भिड़े खिलाड़ी,पुलिस की टीम पर मारपीट का आरोप,

यूपी के कौशाम्बी जिले में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान रविवार को एक मैच में विवाद हो गया। पुलिस लाइन और अंकुर इलेवन बरुवा के बीच खेले जा रहे चौथे लीग मुकाबले में बॉलिंग को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि दो पुलिसकर्मियों और एक शिक्षक ने बरुवा टीम के गेंदबाज की पिटाई कर दी।पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया है।

मामला पश्चिमशरीरा स्थित मिनी स्टेडियम में चल रहे जय मां झारखंडी क्रिकेट मैच का हैं जहां सीओ मंझनपुर की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बरुवा टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 168 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस टीम की ओर से सीओ मंझनपुर और दिलीप कुमार ने ओपनिंग की। सीओ मंझनपुर 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए उपेंद्र को गेंदबाज सूरज मिश्र ने पहली गेंद डाली, जिस पर बल्लेबाज ने ‘बीमार’ कहकर गेंद रोकने की बात कही। इसी को लेकर बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच कहासुनी हो गई। जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई।

आरोप है कि पश्चिम शरीरा थानाध्यक्ष हरीश तिवारी और अन्य पुलिसकर्मी उस समय मैच देख रहे थे। इसी दौरान कॉन्स्टेबल वीरेंद्र कुमार, गोविंद शर्मा और एक शिक्षक धनंजय ने गेंदबाज सूरज मिश्र के साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दर्शकों में आक्रोश फैल गया और भीड़ गेंदबाज के समर्थन में मैदान में उतर आई।

स्थिति बिगड़ती देख सीओ मंझनपुर अपनी गाड़ी से मैदान छोड़कर निकल गए। हालात को काबू में करने के लिए थानाध्यक्ष को अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हो सकी,इसके बाद मैच दोबारा शुरू कराया गया। जिसमें पुलिस टीम को 61 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पीड़ित गेंदबाज सूरज मिश्र ने मारपीट में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए कौशाम्बी एसपी राजेश कुमार ने घटना की जांच के आदेश दिए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor