डीएम,एसपी ने माघ मेला–2026 के दृष्टिगत होल्डिंग एरिया एवं यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण

कौशाम्बी: डीएम,एसपी ने माघ मेला–2026 के दृष्टिगत होल्डिंग एरिया एवं यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण,

यूपी के प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला–2026 के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर सोमवार को एसपी राजेश कुमार एवं डीएम अमित पाल ने जनपद कौशाम्बी अंतर्गत विभिन्न चिन्हित होल्डिंग एरिया का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं/कल्पवासियों की सुविधा, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश–निकास मार्ग, बैरिकेडिंग, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, अस्थायी विश्राम स्थल एवं आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता का गहन अवलोकन किया।

एसपी ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला अवधि के दौरान कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने, यातायात को सुचारू बनाए रखने एवं भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष सतर्कता, सीसीटीवी कैमरों की प्रभावी निगरानी एवं कंट्रोल रूम के माध्यम से सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor