तेज रफ्तार और कोहरे का कहर,ट्रेलर ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर,एक युवक की मौत,दो घायल

कौशाम्बी: तेज रफ्तार और कोहरे का कहर,ट्रेलर ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर,एक युवक की मौत,दो घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार और कोहरे का कहर देखने को मिला है,जहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी,हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई,वही दो अन्य गंभीर घायल हो गए,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए मूरतगंज PHC भेजा जहा से उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है,वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को इसकी सूचना दे दी।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र की पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे की है जहा बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, घायल युवकों की पहचान धीरज पुत्र गुलाब चंद, सन्त कुमार पुत्र लालता प्रसाद एवं रंजीत पुत्र रमेश के रूप में हुई है। तीनों युवक ग्राम नथई का पुरवा, थाना कोखराज के निवासी बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल इलाज हेतु नजदीकी पीएचसी मूरतगंज भिजवाया, जहा एक युवक रंजीत की मौत हो गई वही घायल दो युवकों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने मृतक और घायल युवकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor