कौशाम्बी: पुलिस ने अवैध शराब के अड्डों पर की छापेमारी,64 ली0 अवैध शराब बरामद,लहन को किया नष्ट,4 को किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नववर्ष के पहले दिन पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी की,पुलिस ने छापेमारी के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से 64 ली0 अवैध शराब बरामद की,वही कई कुंतल लहन को नष्ट किया और अवैध शराब बनाने वाले 4 लोगों को अरेस्ट किया है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लिखापढ़ी कर उन्हें न्यायालय पेश किया।
एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध अभियान चलाकर थाना कौशाम्बी, करारी, सराय अकिल व कड़ाधाम पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले 4 लोगो को अरेस्ट किया है,पुलिस ने उनके कब्जे से 64 ली0 अवैध शराब बरामद की है तथा 1.5 कुंतल लहन नष्ट कराया है।पकड़े गए सभी के विरूद्ध सम्बन्धित थानो पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय पेश किया है जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।








