कौशाम्बी: सीडीओ ने खण्ड विकास अधिकारियों को अधूरे आवासों को शीघ्र पूर्ण करवाने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी की अध्यक्षता में सरस हाल में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत जनपद स्तरीय निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
सीडीओ ने कहा कि आवास प्लस सर्वे-2024 का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में चेकर एवं वेरीफायर के माध्यम से पात्रता का सत्यापन चल रहा है। स्थायी पात्रता सूची तैयार होने के पश्चात् भविष्य में भारत सरकार द्वारा लक्ष्य का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि चेकर एवं वेरीफायर का कार्य शीघ्र पूर्ण कराते हुए जिन लाभार्थियों का जॉबकार्ड आवास साफ्ट पर फीड नहीं है, उनका जॉबकार्ड तत्काल फीड कराएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से वर्ष 2024-25 तक, जो अधूरे आवास हैं, उन आवास के लाभार्थियों को प्रेरित कर आवासों का निर्माण शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं। शासकीय धनराशि प्राप्त होने के बाद भी जिन लाभार्थियों द्वारा आवास का निर्माण नहीं कराया जा रहा है या वह अपात्र हैं, तो उन्हें आर.सी. जारी कराकर धनराशि वसूली की कार्यवाही तत्काल करायी जाय। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सर्वापरि है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में ब्लाक प्रमुख सरला राय, जिला विकास अधिकारी शैलेन व्यास, वरिष्ठ कोषाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक मनोज कुमार वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी मंगेश मौर्या, अधिशाषी अभियंता विद्युत रामकुमार कुशवाहा, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।








