कौशाम्बी: सीडीओ ने किसानों को जैविक खादों के उपयोग के लिए जागरूक करने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में धरती माता बचाओ अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में किसानों द्वारा रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक एवं असंतुलित प्रयोग से मिट्टी की भौतिक एवं रासायनिक गुणवत्ता को हो रहे नुकसान तथा समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कंपोस्ट निर्माण एवं इसके प्रचार-प्रसार के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाए जाने पर विचार-विमर्श किया गया।अभियान के अंतर्गत किसानों को संतुलित उर्वरक प्रयोग के साथ-साथ जैविक खादों जैसे गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट, हरी खाद एवं जैव उर्वरकों के उपयोग के लिए जागरूक किए जाने पर बल दिया गया।
सीडीओ ने जनपद की समस्त गौशालाओं में वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन कर किसानों को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए के समूह के सदस्यों एवं सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अजय कुमार सिंह को किसानों को पशुओं से प्राप्त गोबर-गोमूत्र, फसल अवशेष एवं पेड़-पौधों की पत्तियों से कम्पोस्ट खाद तैयार कर अपने खेतों में प्रयोग करने के लिए प्रेरित एवं तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनपद की मिट्टी में जीवांश कार्बन की निरंतर कमी से मिट्टी का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है, जिससे उर्वरकों का अपेक्षित लाभ फसलों को नहीं मिल पाता। जैविक खादों के प्रयोग से सूक्ष्म पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ती है, जिससे फसल उत्पादन एवं गुणवत्ता में वृद्धि होती है।








