कौशाम्बी: प्रयागराज माघ मेले को लेकर कौशाम्बी में डायवर्जन रूट जारी,भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित,एसपी ने डायवर्जन रूट पर पुलिस फोर्स की तैनात,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रयागराज में शुरू हुए माघ मेला 2025-26 के दृष्टिगत मुख्य पर्व एवं स्नानों पर 03.01.2026, 14.01.2026, 18.01.2026, 23.01.2026, 01.02.2026 व 15.02.2026 में जनपद से होकर गुजरने वाले यातायात का डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है।यह डाइवर्जन 02 दिवस पूर्व से लागू होगा ।
एसपी राजेश कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि माघ मेले को लेकर डाइवर्जन लागू होने के बाद कानपुर से प्रयागराज की ओर आने वाले भारी वाहनों को कोखराज से बाईपास पर मोड दिया गया है, जो बाईपास से सीधे हण्डिया होते हुए वाराणसी की ओर भेजे जा रहे है।वही जनपद वाराणसी की ओर से जनपद कानपुर नगर की ओर जाने वाला यातायात हण्डिया बाई पास होते हुए कोखराज से कानपुर की ओर चले जायेगें।
कानपुर से प्रयागराज होकर औराई-मिर्जापुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कोखराज से बाईपास मार्ग पर मुडकर सीधे हण्डिया से औराई से दाहिने मुडकर चिल्ह होते हुए मिर्जापुर चले जाएंगे।
वही जनपद वाराणसी एवं जनपद कानपुर नगर, फतेहपुर से जनपद चित्रकूट जाने वाले वाहन कोखराज, सैनी, सिराथू, धाता, हिनौता मोड, महेवाघाट, राजापुर होते हुए चित्रकूट जायेगें।वही जनपद चित्रकूट से जनपद वाराणसी, फतेहपुर, कानपुर नगर की ओर जाने वाले वाहनों को राजापुर, महेवाघाट, हिनौता मोड, धाता, सिराथू, सैनी, कोखराज बाईपास होते हुए भेजे जा रहे है।








