कौशाम्बी: तालाब में मछली पकड़ने गए युवक की ठंड लगने से मौत,परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तालाब में मछली पकड़ने गए युवक की ठंड लगने से मौत हो गई।मृतक की पहचान 40 वर्षीय बृजलाल पुत्र मंगलदास निवासी अमीना पश्चिम शरीरा के रूप में हुई है।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अमीना गांव की है जहा का बृजलाल गोराजू बाजार में मछली बेचने के लिए तालाब में मछली पकड़ने गया था। वह लगभग चार घंटे तक ठंडे पानी में रहकर मछली पकड़ता रहा।घर लौटने के बाद वह सो गया। कुछ देर बाद जब परिजनों ने उसे जगाने की कोशिश की और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो वे उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि लंबे समय तक ठंडे पानी में रहने के कारण उसे अत्यधिक ठंड लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।बृजलाल अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। उसके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। थाना प्रभारी हरीश तिवारी ने बताया कि गुरुवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।








