नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों में मचा कोहराम,मायके वालो ने हत्या का लगाया आरोप

कौशाम्बी: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों में मचा कोहराम,मायके वालो ने हत्या का लगाया आरोप,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक नवविवाहिता का शव बुधवार देर रात ससुराल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला है। परिजन गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल मंझनपुर ले गए,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।नवविवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के अँधावा की है जहा के संध्या की शादी बीते 29 नवंबर 2025 को शिव विधान तिवारी से हुई थी। उसका मायका रायबरेली जनपद के ऊंचाहार में है। शादी को अभी डेढ़ माह भी नहीं बीता था। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि संध्या घरेलू विवादों को लेकर मानसिक तनाव में रहती थी। पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर कहासुनी होती रहती थी।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने परिजनों और ससुराल पक्ष के बयान दर्ज किए हैं।

मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। नवविवाहिता की असमय मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor