जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

कौशाम्बी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में महर्षि कॉलेज परसरा में भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।

जिला विधिक सेवा अधिकारी के तत्वावधान में महर्षि कॉलेज परसरा में छात्र छात्राओं ने हाथों में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पोस्टर और तख्तियां लेकर जागरूकता रैली निकाली,यह जागरूकता रैली महर्षि कॉलेज परसरा से निकलकर हाइवे होते हुए निकली और भवंस मेहता महाविद्यालय पर जाकर समाप्त हुई।इस दौरान छात्र छात्राओं ने हम सब ने मिलकर ठाना है भारत को नशा मुक्त बनाना है का नारा लगाते हुए नजर आए।

कॉलेज के प्राचार्य बृजेश सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई है,इस जागरूकता रैली का उद्देश्य युवा पीढ़ियों को नशे से दूर रखने और भारत देश को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रेरित करना और जागरूक करना है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor