खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी: खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई,मृतक ने केवल शर्ट और अंडरवियर पहन रखी है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है,वही युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के रूपनारायणपुर गोरियों की है जहा शनिवार की सुबह एक युवक का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया।मृतक की शिनाख्त मटियार निवासी अमर सिंह (45) पुत्र सीताराम पटेल के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि अमर सिंह शुक्रवार शाम करीब 4 बजे घर से निकला था। मृतक की पत्नी बबली के अनुसार, अमर सिंह अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके एक बेटी और दो बेटे हैं।

सैनी कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि युवक की मौत खेत में काम करते समय ठंड लगने से हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor