कौशाम्बी: मनरेगा को समाप्त करने की योजना बना रही भाजपा सरकार,कांग्रेस पार्टी का 45 दिनों तक गांव में चलेगा मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान:गौरव पाण्डेय,
केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेस सरकार द्वारा चलाइ गई ग्रामीणों को 100 दिनों का रोजगार देने वाली महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलकर भाजपा मनरेगा को समाप्त करने की योजना है,केंद्र सरकार द्वारा 90 प्रतिशत राज्य सरकारों को भुगतान दिए जाने के बावजूद मनरेगा का पिछले 11 सालों से सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं कर पाई है,वही अब भाजपा की केंद्र सरकार अब महज 60 प्रतिशत भुगतान जाने और प्रदेश सरकार द्वारा 40 प्रतिशत का भुगतान किए जाने के चलते और 125 दिन का काम देने की बात कहना अब इस योजना को बंद करने की कवायद की जा रही है।
कांग्रेस पार्टी केे जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाई गई महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का नाम भाजपा सरकार बदल दी है और अब 125 दिन काम देने की बात कर रही है,भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकारों को जब 90 प्रतिशत भुगतान पर पिछले 11 सालों में मनरेगा को सही तरीके से नहीं चला पाई तो अब 125 दिन और 60 प्रतिशत के भुगतान पर सरकार कैसे ग्रामीणों को रोजगार दे पाएगी।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के मुखिया राहुल गांधी ने मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान चलाया है,राहुल गांधी के निर्देश पर कौशाम्बी जिले में 45 दिनों तक गांव गांव में जाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता चौपाल लगाएंगे और ग्रामीणों को मनरेगा के बारे में बताएंगे। उन्होंने बताया कि मोहम्मद अकरम को पार्टी ने मनरेगा बचाओ महासंग्राम का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है,मोहम्मद अकरम के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव में जाकर चौपाल लगाकर लोगो को भाजपा सरकार की मनरेगा को समाप्त किए जाने की योजना के बारे में बताएंगे।
पूर्व प्रदेश सचिव एवं जिला संयोजक राजेश साहनी ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए योजनाओं के नाम बदल रही है। जिन योजनाओं का नाम देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के नाम पर रखा गया है, उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बदला जाना चाहिए।
जिला उपाध्यक्ष व नवनियुक्त मनरेगा कोआर्डिनेटर मोहम्मद अकरम ने कहा कि पार्टी के मुझे इस महत्वपूर्ण योजना के संरक्षण के लिए मुझे कौशाम्बी जनपद का को आर्डिनेटर बनाया है हम कांग्रेस जन इस योजना को बचाने के लिए गांव गांव जाकर मनरेगा के संदर्भ में यह संदेश देंगे कि भाजपा सरकार इस योजना का नाम ही नहीं बल्कि इसको धीरे धीरे खत्म करने की कोशिश कर रही है और यह हम सब की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव श्याम सिंह भदौरिया, कार्यालय प्रभारी हेमन्त रावत, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सचिन पाण्डेय, असद अहमद,मोहम्मद अकबर,मोहम्मद मिज़ान ,जितेंद्र सिंह,दीपक शर्मा नोखे लाल यादव आदि मौजूद रहे।








