कौशाम्बी: कौशाम्बी में सोमनाथ महापर्व के पावन अवसर पर शिवालयों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की पूजा अर्चना,
सोमनाथ मंदिर के पुनरोद्धार के एक हजार वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के रूप में मना रहा है, इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य के नेतृत्व में जनपद के तीनों विधानसभाओं में शिवालयों में पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।
जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने चरवा एवं मंझनपुर शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के बारे में उपस्थित भक्तों एवं कार्यकताओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज से एक हजार वर्ष पूर्व जनवरी 1026 में सोमनाथ मंदिर ने इतिहास का पहला आक्रमण झेला था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा है,सोमनाथ स्वाभिमान पर्व हमें यह याद दिलाता है कि पवित्र स्थलों पर आक्रमण हो सकते हैं,लेकिन उनकी भावना और महत्व को कभी नष्ट नहीं किया जा सकता। साहस,एकता और धर्म के बल पर हम उनका पुनर्निर्माण कर सकते हैं और उनकी महिमा को फिर से स्थापित कर सकते हैं।
सोमनाथ मंदिर चंद्रदेव (सोम) और राजा दक्ष के श्राप से जुड़ी है,जहाँ चंद्रदेव ने अपनी क्षीण होती कांति से परेशान होकर भगवान शिव की तपस्या की और श्राप से मुक्ति पाने के बाद,शिव के पहले ज्योतिर्लिंग के रूप में स्थापित हो गए,जिससे यह मंदिर सोमनाथ (चंद्र का स्वामी) कहलाया और यह भारत के पहले ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजनीय है,जो कई बार विनाश और पुनर्निर्माण का साक्षी रहा है।
विधानसभा सिराथू के ग्रामपंचायत देवखरपुर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य,विधानसभा मंझनपुर के दुर्गा मंदिर प्रांगण में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी,विधानसभा चायल के नगर पंचायत चरवा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में जिला उपाध्यक्ष चक्रेश मिश्रा के अगुवाई में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस मौके पर जिला महामंत्री संजय जायसवाल,जिला मंत्री प्रदीप कुमार शीलू पाण्डेय,ज्योति केसरवानी,वरिष्ठ भाजपा भोलेशंकर कुशवाहा,जिला पंचायत सदस्य योगेश साहू,अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवमूरत पासी,विजय तिवारी सहित मण्डल अध्यक्ष कार्यकर्ता उपस्थित रहें।








