कौशाम्बी: प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह आज आयेंगे कौशाम्बी,समीक्षा कर परखेंगे योजनाओं की प्रगति,VB जीरामजी योजना की बताएंगे खासियत,
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह रविवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर कौशाम्बी आएंगे। वह सुबह 10.30 बजे मां शीतला अतिथि गृह, सयारा सिराथू में जिले की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद अधिकारियों के साथ विकास व अन्य कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे और योजनाओं की प्रगति को खंगालेंगे।
वहीं प्रभारी मंत्री SIR के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे, तथा VB जीरामजी योजना के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता करेंगे और फिर दोपहर एक बजे अपने गृह जनपद रायबरेली के लिए रवाना हो जाएंगे।








