कांग्रेस के मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान के तहत चरवा में रखा गया सामूहिक उपवास

कौशाम्बी: कांग्रेस के मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान के तहत चरवा में रखा गया सामूहिक उपवास,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पंचायत चरवा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में “मनरेगा बचाओ महासंग्राम ” अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, इस दौरान जोनल कॉर्डिनेटर व चायल से पूर्व विधायक विजय प्रकाश भी मौजूद रहे।

उपवास कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार मनरेगा का नाम ही नहीं बल्कि इस योजना को धीरे धीरे खत्म कर रही है,कांग्रेस पार्टी ने इस योजना को लागू किया था, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार जैसे पूर्व में केवल नाम बदलने का काम किया, वैसे ही इस योजना का नाम भी बदल कर लोगों को भ्रमित कर रही है,जिससे जनता अपने मूल मुद्दों से भटकी रहे।

पूर्व विधायक व जोनल कॉर्डिनेटर विजय प्रकाश ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण भारत में गरीब और कमजोर वर्गों के लिए “काम के अधिकार” की गारंटी देता है और ग्रामीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण साधन है और इस योजना को बचाना हम कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी है,जिसका हम सभी पूर्ण रूप से निर्वाहन करेंगे।

जिला उपाध्यक्ष राम सूरत रैदास ने कहा कि मनरेगा बचाओ अभियान इस योजना को बचाने के लिए हम सभी गांव गांव जाकर मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों को यह बताएंगे कि कैसे भाजपा सरकार पहले नाम और उसके बाद इस योजना को खत्म कर देंगी, लेकिन हम सभी ऐसा कभी नहीं होने देंगे।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष नैय्यर रिजवी ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष दीपक पाण्डेय बाबू जी,महासचिव सुरेंद्र शुक्ला,महेंद्र मिश्रा,ब्लाक अध्यक्ष नेवादा रावेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष करारी शकील अब्बास,मोहम्मद बेलाल,सोसल मीडिया जिलाध्यक्ष सचिन पाण्डेय,अशोक पाण्डेय (सभासद) कार्यालय प्रभारी हेमन्त रावत,प्रवीण पाण्डेय, इंद्रपाल गौतम,अमृतलाल पूर्व प्रधान,छोटेलाल,रामदास रही, बीफई लाल,नथन लाल,बड़का रैदास,नथई,बुद्धन रैदास,राकेशपाल,समर सरोज,सुरेंद्र सरोज,दीपक यादव ,अमर पाल दीपक शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor