कौशाम्बी: कौशाम्बी में गौतस्करों से पुलिस की हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली से एक गौतस्कर घायल,दो अन्य साथी अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में देर रात गौतस्करी के वांछित आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है,पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी है और वह घायल हो गया है,वही दो अन्य साथियों को अरेस्ट किया गया है। घायल आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।गौतस्करों के गैंग के बाकी चार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
कोखराज थाना क्षेत्र में कोखराज थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गौतस्करों को घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में गौतस्कर मनोज पुत्र मोतीलाल निवासी अमांव, थाना खागा, जनपद फतेहपुर गोली लगने से घायल हो गया। उसके साथ अजय चौबे पुत्र लल्लन निवासी तिवारी डेहरिया, थाना मोहनिया, जनपद भभुवा (बिहार) और अजमेरी पुत्र छोटेलाल निवासी ननमई, थाना कोखराज को मौके से अरेस्ट कर लिया।
सीओ सिराथू भैया संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 3/4 जनवरी 2026 की रात ससुर खदेरी नदी और इचौली गांव के मध्य झाड़ियों में बिजली के खंभों से बंधे 12 बैल जीवित अवस्था में बरामद किए गए थे। इन गोवंशों को अवैध रूप से वध हेतु बाहर ले जाने की तैयारी थी, लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से गौतस्कर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके थे। इस मामले में थाना कोखराज में मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना के खुलासे के लिए एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थाना कोखराज पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस को लगाया गया। जांच में कुल सात गौतस्करों के नाम सामने आए थे, जिनमें से तीन को अब मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट कर लिया गया है।पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे मांग के अनुसार गोवंशों को इकट्ठा कर ट्रक व पिकअप से बिहार ले जाकर बेचते थे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वे वाहन लेकर भाग निकले थे। आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम के तहत विभिन्न जनपदों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच तेज कर दी है तथा फरार चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।








