डीएम ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक,सुनी व्यापारियों की समस्या,संबंधित को जल्द निस्तारण के दिए निर्देश

कौशाम्बी: डीएम ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक,सुनी व्यापारियों की समस्या,संबंधित को जल्द निस्तारण के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डॉ. अमित पाल ने उदयन सभागार में आयोजित जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।

बैठक में पश्चिम शरीरा चौराहे पर 15 से 20 फिट का चट्टा निर्माण कर व्यापारियों को आवंटित किये जाने के प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। बैठक में अंतू का पुरवा वार्ड नं0-06 दारानगर में विद्युतीकरण एवं रास्ता व नाली की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग पर अधिशासी अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि कार्य प्रगति पर है, जिस पर डीएम ने कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में ओसा मण्डी परिसर के अन्दर तौल के लिए धर्मकांटा लगवाये जाने की मांग पर बताया गया कि धर्मकांटा लगाए जाने हेतु स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा व्यापारी बंधु उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor