डीएम ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक,नो हेल्मेट-नो फ्यूल अभियान का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

कौशाम्बी: डीएम ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक,नो हेल्मेट-नो फ्यूल अभियान का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।

डीएम ने अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. से सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि यातायात निरीक्षक एवं ए.आर.टी.ओ. के साथ सड़क दुर्घटना वाली जगहों का भ्रमण कर सड़क दुर्घटना के कारणों का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकें।

उन्होंने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि आम-जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाय तथा यातायात नियमों का उल्लघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाया जाय। नो हेल्मेट-नो फ्यूल अभियान का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।

बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि जनपद में कुल 441 स्कूली वाहन हैं, जिसमें 25 वाहन अनफिट पाए गए हैं, जिस पर डीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि अनफिट स्कूली वाहन सड़क पर संचालित न होने पाएं तथा स्कूली वाहनों में सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।

बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor