कौशाम्बी: सीडीओ ने 13 को ब्लॉक एवं तहसील स्तर तथा 14 को जनपद स्तर का संस्कृति उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने अपने कार्यालय कक्ष में “हमारी संस्कृति-हमारी पहचान” के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव के तहत अब तक किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
सीडीओ ने कहा कि शासनादेश का अनुपालन करते हुए सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित कराएं जाएं। 13 जनवरी को ब्लॉक स्तर एवं तहसील स्तर तथा 14 जनवरी को जनपद स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जाय।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि आज ग्राम पंचायत स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करा लिया जाएगा तथा ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर एवं जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए सभी तैयारियॉ-निर्णायक मण्डल का गठन एवं कार्यक्रम स्थलों का चयन आदि सुनिश्चित कर लिया गया है। जनपद स्तर का कार्यक्रम डॉयट ऑडिटोरियम में कराया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि संस्कृति उत्सव के अन्तर्गत आयोजित हो रहें सांस्कृतिक प्रतियोगिता-शास्त्री गायन, लोक गायन, सुगम संगीत, लोकनृत्य एवं काव्य पाठ्य में प्रतिभाग के लिए कलाकारो को संस्कृति विभाग द्वारा निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए, जिसके लिये प्रतिभागी का आधार कार्ड मानक होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए सम्बन्धित जनपद का निवासी अपने ही जनपद के क्षेत्रान्तर्गत प्रतियोगिता स्थलों पर प्रतिभाग कर सकतें है। एक प्रतिभागी केवल एक ही विधा में प्रतिभाग कर सकता है। प्रतिभागी कलाकार दलनायक के रूप में अपने सभी सहयोगी कलाकारों का सम्पूर्ण विवरण यथा-नाम, पता, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, पासपोर्ट साइज की दो फोटो अलग से प्रस्तुत करेंगे। यदि कोई कलाकार अन्य किसी दल के साथ सहभागिता करेगें तो उस कलाकार को दूसरे दल नायक के रूप में शामिल नहीं किया जायेगा। सभी कलाकारों को संगत कलाकार व वाद्य यंत्रों की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। देशभक्ति गीत, लोकगीत, लोकनृत्य, जनजातीय नृत्य एवं लोकवाद्य में केवल समूह प्रस्तुतियां होंगी, अन्य सभी विधाओं में सिर्फ एकल प्रस्तुतियां होंगी। सभी प्रतिभागी कलाकार एकल प्रस्तुति के अतिरिक्त सिर्फ एक समूह प्रस्तुति में भाग ले सकते है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा आयु वर्ग के अनुसार-किशोर वर्ग 14 वर्ष से 20 वर्ष तक एवं युवा वर्ग 21 वर्ष से 25 वर्ष तक होना चाहिए। प्रतिभागी कलाकारों के साथ संगत कर रहे संगतकार एक से अधिक दल के साथ संगत कर सकते हैं, लेकिन एक ही दल के साथ संगत करने वाले दलनायक को अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे। प्रतिभागी/प्रतिभागी दल को अपनी प्रस्तुति से पूर्व प्रस्तुति का संक्षिप्त विवरण लिखित रूप से निर्णायक मण्डल के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। किसी राजनीतिक दल, धर्म, संप्रदाय, जाति या व्यक्ति की भावनाओं को आहत करने वाली प्रस्तुतियां पूर्णतया प्रतिबंधित होंगी। एकल गायन व नृत्य की प्रस्तुति में अधिकतम 03 संगतकार मान्य होंगे। समूह गायन में संगतकार सहित न्यूनतम 06 और अधिकतम 08 होनी चाहिए। समूह नृत्य में संगतकार सहित कलाकारों की संख्या न्यूनतम 12, अधिकतम 15 होनी चाहिए एवं समूह वाद्य प्रस्तुति में कलाकारों की संख्या न्यूनतम 05 और अधिकतम 10 होनी चाहिए।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि ग्राम स्तर पर संस्कृति उत्सव के अन्तर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।








