कौशाम्बी: सड़क दुर्घटना पीड़ितों को गोल्डन आवर में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हॉट स्पॉट प्वॉइंट पर 108 एम्बुलेंस हमेशा तैनात: सीएमओ,
यूपी में कौशाम्बी सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में सड़क दुर्घटना पीड़ितों को गोल्डन आवर में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 06 हॉट स्पॉट प्वॉइंट-संदीपन घाट थाना के पास, आलमचंद सीएचसी रोड, कोखराज थाना के पास, टेढ़ी मोड (कानपुर प्रयागराज हाईवे), सैनी रोड व अझुवा पर 108 एम्बुलेंस हमेशा खड़ी रहती है।
सीएमओ ने कहा कि 05 सरकारी हॉस्पिटल-ट्रामा सेंटर नरसिंहपुर कछुआ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमचंद चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार 06 निजी हॉस्पिटल-वंदना हॉस्पिटल सिराथू, नीवि अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर सिराथू, नवजीवन हॉस्पिटल कसिया, देवेश हॉस्पिटल महगांव, नारायण स्वरूप हॉस्पिटल कोईलहा एवं मधु वाचस्पति हॉस्पिटल कोईलहा को चिन्हित किया गया है, जिसमें सड़क दुर्घटना पीड़ितों को निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।








